आजमगढ़, मई 14 -- बरदह (आजमगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। बरदह थाना क्षेत्र के अजाउर गांव में मंगलवार की दोपहर पड़ोसी के घर आयोजित शादी समारोह में उपहार देने को लेकर हुए विवाद में बेटों ने चाकू से मारकर पिता की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वे अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। तभी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौका पाकर बेटे फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है। बरदह थाना क्षेत्र के अजाउर गांव निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र राजभर घर में अक्सर विवाद करता था। जमीन बेचने की धमकी देता था। घर में तोड़फोड़ भी करता था। जिससे परिवार के लोग परेशान रहते थे। राजेंद्र के पड़ोसी विनोद राजभर की बेटी की 15 मई को शादी होनी है। शादी में शामिल होने के लिए राजेंद्र के पुत्र सुमित राजभर और अमित राजभर भी घर आए हैं। विनोद की पत्नी मंगलवार की दोपहर में राजेंद्...