मुजफ्फर नगर, अप्रैल 24 -- कस्बे में थाने के चौराहे के समीप बने एक बैंकेट हाल में आयोजित शादी समारोह में बारात में आयी एक बच्ची राजमार्ग से गुजर रही कार की टक्कर लगने से घायल हो गई। बच्ची के घायल होने से बारात में आये लोग आक्रोशित हो गए और दुर्घटना करने वाली कार में तोड़फोड़ कर डाली। आक्रोशित लोगों काफी देर तक उत्पात मचाया। मौके पर आयी पुलिस ने कार चालक की जान बचाई और उसे थाने ले आयी। गुरुवार को मीरापुर में थाने से मात्र दो सौ मीटर दूर स्थित सुहाना फार्म हाउस में दो बारात आई हुई थी। निकाह सम्पन्न होने के बाद विदाई की रस्म चल रही थी। इस दौरान मुजफ्फरनगर के नियाजपुरा से बारात में आई एक बच्ची फायजा पुत्री अमजद(7 वर्ष) सड़क पार कर रही थी तभी मीरापुर से जा रही एक कार ने बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे बच्ची घायल हो गई। बच्ची के घायल होने से बाराती आ...