बदायूं, मार्च 4 -- कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव में साले की शादी में आया युवक अपनी छोटी साली को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने युवक के ससुर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के परिजनों ने युवक और उसके माता-पिता पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका दामाद सर्वेंद्र उसकी बड़ी बेटी को लेकर बेटे की शादी में शामिल होने उनके घर आया था। शाम को जब उनकी छोटी बेटी दिखाई नहीं दी, तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। काफी तलाशा करने पर पता चला कि दामाद सर्वेंद्र पीड़ित की छोटी बेटी एवं अपनी साली को बहला कर अपने साथ ले गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने आरोपी के परिवार के लोगों से भी दोनों के बारे में जानकारी की लेकिन कोई प...