रुडकी, फरवरी 7 -- पथरी निवासी प्रदीप पुत्र सोमपाल की ससुराल खानपुर के चंद्रपुरी खुर्द गांव में है। इसी 2 फरवरी को वह एक शादी समारोह में चंद्रपुरी आया था। आरोप है कि यहां मुजफ्फरनगर, यूपी में ककरौली थाना क्षेत्र के कैड़ी निजामपुर निवासी उदयवीर सिंह पुत्र धारा सिंह, सचिन पुत्र प्रवीण, अरुण पुत्र संतोष, आशू पुत्र प्रमोद तथा एक अज्ञात युवक ने पुरानी रंजिश के चलते प्रदीप से मारपीट की। प्रदीप ने पांचों के खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...