बक्सर, मई 4 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शादी में वीडियोग्राफी करने आए शख्स का वीडियो कैमरा ही चुरा लिया गया। इस संबंध में उसने टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। यूपी के वाराणसी कैंट निवासी सतीश सिंह ने टाउन थाना की पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह बीते 30 अप्रैल को गोपाल पांडेय के पुत्र दीपक पांडेय की शादी में बसांव मठिया में वीडियोग्राफी करने आया था। रात करीब एक बजे वह खाना खाने लगा और वीडियो कैमरा बगल में रख दिया। इसी बीच किसी ने लेंस, लाइट, बैटरी समेत वीडियो कैमरा चुरा लिया। काफी प्रयास के बाद भी कैमरे का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उसने टाउन थाना में शिकायत दर्ज करा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...