बिजनौर, अप्रैल 19 -- परिवार के साथ रिश्तेदारी में शादी में शरीक होने आई एक महिला सहित पांच लोगों को आधा दर्जन लोगों ने चाकू, बर्फ फोड़ने के सुए से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। एक वृद्ध की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार दो सगे भाइयों के बीच पुराने प्रापर्टी विवाद को लेकर रंजिश है। मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी घरों में ताला लगाकर फरार हैं। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। फिजा पुत्री मोहम्मद जाफर निवासी मोहल्ला बंदूकचियान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ नींदडू में रहती है। 18 अप्रैल को मोहल्ला बंदूकचियान में अपनी रिश्तेदार दो...