लखनऊ, फरवरी 7 -- लखनऊ। ट्रांसपोर्टनगर में गुरुवार रात किसान मनोज कुमार सिंह (55) की सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हरदोई के अतरौली रायपुर निवासी मनोज कुमार सिंह गुरुवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित बीडी लॉन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए थे। देर रात मनोज बीडी लॉन के पास सड़क पार कर रहे थे तभी वाहन ने उन्हें रौंद दिया। पुलिस कर्मियों की मदद से उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार में पत्नी सुनीता देवी हैं। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...