भदोही, जून 6 -- भदोही, संवाददाता। कोइरौना थाना क्षेत्र के एक गांव में गत दिनों शौच को सास के साथ जा रही विवाहिता के साथ जोर जबरदस्ती एवं चोट पहुंचाने का मामला सामने आया है। हरकत में आई पुलिस ने नौ आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। वाराणसी निवासी महिला ने तहरीर में कहा कि वह अपनी बहू के साथ अपने मायके कोइरौना थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी में भाग लेने को आई थी। तीन जून की रात को करीब पौने 11 बजे वह अपनी बहू के साथ शौच को खेत की ओर जा रही थी। उसी दौरान बाइक से आए आरोपितों अंशुमान बिंद, राम कृपाल, अनिल बिंद, नीरज, राजकुमार, राम कुमार, राजेश, लवकुश पहुंचे। रास्ते में आरोपितों ने बहू का हाथ पकड़ लिया और उसे जबरदस्ती खींचने लगे। उनके शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग एवं यूपी-112 के जवान पहुंचते, तब तक आरोपित वहां से फरार ...