बोकारो, जून 2 -- कसमार। तंजिम ए अहले सुन्नत, बोकारो की ओर से रविवार को मरकज कमेटी की बैठक सिवनडीह में की गयी। बैठक में बोकारो के अलग अलग प्रखंड की अंजुमन कमेटी एवं मदरसों के सदर, सेक्रेटरी एवं इमाम शामिल हुए। बैठक में मोमिन बच्चों की तालीम में सिर्फ मजहबी तालीम ही नहीं, बल्कि देश दुनिया से जुड़े हर पहलुओं व मसलों पर शिक्षा को जोड़ने की बात हुई। बैठक में सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिसमें शादी ब्याह में दहेज न लेने, शादी ब्याह में फिजूल खर्ची रोकने, बारात की तादाद कम से कम करने, डीजे व ज्यादा साउंड का बाजा, पटाखे पर पाबंद लगाने पर भी अंजुमन के लोगों ने चर्चा करते हुए अमल करने की बात की। बैठक में बोकारो के सभी प्रखण्ड के सदर, सेक्रेटरी, ईमाम के अलावा कसमार अंजुमन कमिटी के सदर मो शेरे आलम, खजांची मोबिन अंसारी, सदस्य तनवीर आलम, सुरजुडीह अं...