गोरखपुर, अप्रैल 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा टैरिफ को 90 दिन के लिए होल्ड पर रखने के बाद सोने की कीमतों में लगातार तेजी दिख रही है। सोने के बढ़ते भाव के चलते मार्केट में नया चलन शुरू हो गया है। शादी-ब्याह के मौसम में 50 फीसदी लोग पुराने आभूषणों को बदल कर नया खरीद रहे हैं। ज्वेलर्स भी पुराने आभूषणों की 100 फीसदी कीमत दे रहे हैं। सोमवार को सोने की कीमत 96000 रुपये प्रति दस ग्राम रही। पिछले पांच दिनों में सोने की कीमतों में करीब 5000 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में जिन घरों में शादियां हैं, वे पुराने आभूषणों को बदल कर नया खरीद रहे हैं। हिन्दी बाजार में पुराने आभूषण के बदले नया लेने पहुंचीं मानबेला की सविता सिंह ने बताया कि 50 ग्राम का पुराना आभूषण था। इसे बदल कर बिना कुछ अतिरिक्त दिये 45 ...