लोहरदगा, नवम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिले में बाल विवाह के खिलाफ मुहिम चला रहे लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान ने जिला प्रशासन व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण से बाल विवाहों की रोकथाम के लिए सख्त निगरानी और अत्यधिक सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। संगठन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर बाल विवाहों की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए कड़ी चौकसी की अपील की है ताकि ऐसी कोई भी घटना प्रशासन की जानकारी से ओझल नहीं रह सके और तत्काल कार्रवाई की जा सके। मामला सामने आने पर पुलिस हेल्पलाइन 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या स्थानीय थाने को सूचित करने की अपील की गई है। जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी संगठन लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान बाल विवाह के खात्मे के लिए जेआरसी के राष्ट्रव्यापी अभियान 'चाइल्ड मैरेज फ्री इंडिया' के तहत जिले को 2030 तक बाल विव...