किशनगंज, नवम्बर 29 -- किशनगंज। संवाददाता अभी शहर में शादी का सीजन शुरू हो गया है। नवम्बर माह से शादी का शुभ मुहूर्त शुरू हुआ है।इस वर्ष 6 दिसम्बर तक विवाह का शुभ मुहूर्त है। शुभ मुहूर्त शुरू होते ही शादी के घरों मे उत्साह का माहौल है।लोग बाजार में खरीददारी के लिए भी पहुंच रहे हैं।कपड़े की दुकानों के अलावे जेवरात की कुछ चुनिंदा दुकानों में भीड़ जुटने लगी है।नेमचंद रोड में रेडीमेट कपड़े की दुकान चलाने वाले सूरज सरदार व सरदार निसान सिंह कहते हैं पहले शादी में डेढ़ सौ से ज्यादा लहंगे व शेरवानी बिका करते थे। इस बार लोग ऑन लाइन भी खरीददारी कर रहे हैं।अब तक 15 से 20 लहंगे बिके हैं।एक-एक लहंगा 3 हजार से 20 हजार रुपये तक मिल रहा है।अभी शहर में भी ऑनलाइन खरीददारी का क्रेज बढ़ने लगा है।वही शेरवानी 4 हजार से 30 हजार रुपये तक मिल रहे हैं। बाजार में शेरवानी...