फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शादी बारात के बीच ट्रेफिक के बढ़ते दबाव में यातायात की चाल बिगड़ गयी। सोमवर की रात रामगंगा पुल पर लंबा जाम लग गया। इसके चलते वाहनों के दोनो ओर कतारें लग गयीं। जाम के बीच वाहन निकालने को लेकर सवारों में हाथापाई के साथ नोकझोंक हो गयी।पुलिस ने पहुंचकर जैसे तैसे स्थिति संभाली। इस समय ट्रेफिक का दबाव शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक ज्यादा ही है। सोमवार की शाम 6 बजे से इटावा-बरेली हाईवे के रामगंगा पुल से जाम की शुरुआत हुयी। जो धीरे धीरे बढ़कर पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के अल्लाहगंज कस्बे के पास तक पहुंच गयी। दूसरी ओर वाहनों की कतारें डबरी गांव तक पहुंच गयी। जाम में दूल्हे और बारात भी फंसी हुयी थी। वाहन जल्द निकालने को लेकर वाहन सवारों के बीच कई बार नोकझोंक हो गयी। बढ़ते जाम को देखते हुये एक तरफ दूसरे जिले क...