हापुड़, नवम्बर 28 -- शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद हापुड़ रोडवेज में एक भी बस शादी या निजी कार्यक्रमों के लिए बुक नहीं हुई है। सरकार द्वारा पिछले वर्षों में जारी आदेशों के अनुसार अब रोडवेज बसों को शादी, बारात या पिकनिक के लिए निजी वाहनों की तरह बुक कराया जा सकता है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। गौरतलब है कि हापुड़ को जिला बने 14 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक जिले में किसी ने शादी या निजी कार्यक्रम के लिए रोडवेज बस बुक नहीं कराई। जबकि पुराने समय में लोग पिकनिक या बारातों में रोडवेज बसें बुक कराते थे। परिवहन निगम की ओर से बस बुकिंग का किराया निजी बसों की तुलना में काफी कम रखा गया है। किराया 400 किलोमीटर या 24 घंटे के आधार पर तय होता है। शादी के लिए बस बुक करते समय आवेदन के साथ विवाह कार्ड भी ल...