नई दिल्ली, जनवरी 8 -- किसी भी फंक्शन में जाती हैं, तो ज्यादातर महिलाएं पार्लर में जा कर या फिर घर ही ब्लीच कर लेती हैं। अब ये ब्लीच आपको इंस्टेंट निखार तो दे देती हैं, लेकिन इसमें मौजूद केमिकल आपकी स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं होते हैं। अगर इसकी मात्रा थोड़ी ज्यादा हो जाए तो स्किन जल भी सकती है, जिसे 'ब्लीच बर्न' कहा जाता है। ये आपकी स्किन के नेचुरल ग्लो को भी गायब कर देती है। ऐसे में क्यों ना आप घर की नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करें? जी हां, आपकी रसोई में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनसे आप नेचुरल ब्लीच बना सकती हैं। ये इंस्टेंट रिजल्ट देती है और स्किन ज्यादा ग्लोइंग और ब्राइट नजर आती है। तो चलिए इसके बारे में डीटेल में जानते हैं।घर पर ही बनाएं नेचुरल ब्लीच इंस्टेंट ग्लोइंग और ब्राइट स्किन चाहिए तो केमिकल वाली ब्लीच की जगह आप घर प...