नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- मिल्क और मिल्क से बने प्रोडक्ट मिठाई, रसमलाई, खीर जैसी चीजें अक्सर शादी पा्टी में बनकर रखी रहती हैं और इनका टेंपरेचर भी मेंटेन नहीं रहता है। जिसकी वजह से इनके खराब होने के चांस सबसे ज्यादा होते हैं। यहीं नहीं दूध के साथ चीज से बने आइटम को भी खाने से परहेज करना चाहिए। ये दूध, क्रीम से बने फूड्स अक्सर खराब होने के प्रोसेस पर होते हैं। क्योंकि इनका टेंपरेचर सही नहीं होता। इन प्रोडक्ट में लिस्ट्रिया नाम का बैक्टीरिया होता है। जो 30-40 दिनों में भी असर दिखा सकता है। जिसकी वजह से बीमार होने का खतरा बना रहता है। इसलिए जब भी वेडिंग पार्टीज में जाएं तो इन 2 तरह के फूड्स से परहेज करना चाहिए।काफी सारे लोग शादी-पार्टी में खाना खाने के बाद बीमार पड़ जाते हैं और उन्हें ठीक होने में कई दिन लग जाते हैं। जिसकी वजह से वो ऐसी पार्टी...