बिहारशरीफ, दिसम्बर 2 -- शादी पर लोगों की पहली पसंद बना ब्लैकबेरी स्टोर फोटो: ब्लैकबेरी: बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित ब्लैकबेरी स्टोर में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़। बिहारशरीफ। शहर के रांची रोड स्थित ब्लैकबेरी स्टोर शादी सीजन में लोगो की पहली पसंद बन गया है। ब्लैकबेरी के खास वेडिंग कलेक्शन की शानदार रेंज फैशन प्रेमियों को खूब भारी है संचालक आकाश कुमार ने बताया कि इस बार इंडो-वेस्टर्न, क्लासिक सूट, जेंट्स एथनिक और प्रीमियम फॉर्मल्स की विशेष डिमांड देखी जा रही है। ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। शोरूम प्रबंधक सुधीर कुमार बताते हैं कि ग्राहकों को ब्लैकबेरी का फैब्रिक, फिटिंग और डिजाइन उन्हें अन्य ब्रांडों से अलग अनुभव देता है। शादी के लिए परफेक्ट आउटफिट मिल जाए, इससे ज्यादा खुशी क्या हो सकती है। ब्लैकबेरी स्टोर ने अपनी गुणवत्ता...