नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- अरे हल्का-फुल्का मेकअप ही तो करवाना है..., यह कहकर अक्सर लोग मेकअप आर्टिस्ट के काम को भी हल्के में लेने लगते हैं। ब्याह हो या अन्य कोई मौका, मेकअप आर्टिस्ट की भूमिका को कम नहीं आंकना चाहिए। मेकअप का एक गलत स्टेप भी आपके पूरे लुक को बर्बाद कर सकता है। एक बात याद रखिए, आपके खास मौके पर आए खास मेहमान भले ही आपसे हमेशा मिलते आए हों, लेकिन उस दिन वह आपको दुल्हन के रूप में देखने के लिए आते हैं और आपके लुक का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। खुद आप भी बरसों से अपने ब्राइडल लुक का सपना संजोए बैठी हैं। अब ऐसे में सही तैयारी ही आपको सही मेकअप आर्टिस्ट तक पहुंचा सकती है। ऐसा नहीं है कि मेकअप आर्टिस्ट का काम अच्छा या बुरा होता है। कई बार समय की पाबंदी के चलते लोगों को कड़वे अनुभव का सामना करना पड़ जाता है, तो कभी-कभी मेकअप आर्ट...