अमरोहा, मई 13 -- थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने आत्महत्या करने की चेतावनी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। युवती ने कहा कि क्षेत्र के गांव निवासी युवक से तीन वर्ष पूर्व उसका रिश्ता तय हुआ था। युवक तभी से उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा है। अब वह शादी नहीं करने की बात कह रहा है। युवक की शादी की बात कहीं और चल रही है। युवती ने चेतावनी दी कि युवक की शादी उसके साथ नहीं कराई गई तो वह आत्महत्या कर लेगी। पुलिस जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...