नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- यूपी के कुशीनगर जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर गांव में शादी काटने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान चार मनबढ़ों ने एक युवक के घर में घुस कर उसे चाकुओं से गोद दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को हिरासत में ले लिया है। लक्ष्मीपुर गांव निवासी खुशहाल के पुत्र राहुल प्रसाद उर्फ काजू (28) का पट्टीदार सुमंत व गांव के ही आकाश व खूबलाल तथा उसके पुत्र राघवेंद्र से वाद-विवाद हो गया। कुछ लोगों ने बीच- बचाव कर मामला शांत करा दिया। राहुल वहां से अपने घर चला गया। देर शाम सुमंत, आकाश, खूबलाल और राघवेंद्र उसके घर पहुंच गए। मनबढ़ों ने राहुल को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। राहुल ...