मैनपुरी, अक्टूबर 4 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला आंध्रा में विधवा महिला को शादी न करने पर दबंगों ने पेड़ पर लटकाया था। 29 अगस्त को हुई इस घटना की रिपोर्ट पुलिस ने दबंगों के खिलाफ दर्ज कर ली है। मृतका की पुत्री की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दबंग लगातार विधवा पर शादी का दबाव बना रहे थे और जमीन भी नाम कराने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। थाना पुलिस को तहरीर देकर संध्या पुत्री हवलदार सिंह निवासी नगला आंध्रा ने शिकायत की कि ग्रामवासी कश्मीर पुत्र दिवारीलाल उसका खेत उगाई पर करता था। कश्मीर उसकी विधवा मां पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। जब मां ने इनकार किया तो कश्मीर उसके भाई जिलेदार, करू उर्फ नेतराम पुत्र ब्रह्मानंद ने मिलकर उसकी मां से मारपीट की और जमीन कश्मीर के नाम करने का दबाव ...