उन्नाव, नवम्बर 5 -- उन्नाव। शादी नहीं की तो चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा। सरेराह हाथ पकड़कर युवती को यह धमकी शोहदे ने दी। पीड़िता के पिता ने मामले की तहरीर थाना में दी, जिसपर आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बांगरमऊ थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती का आरोप है कि ग्राम भठियापुर निवासी दीपु पुत्र शिवनाथ रास्ते में आते-जाते उसे परेशान करता है। शादी के लिए दबाव बनाता है। बैंक जा रही थी, तभी आरोपित ने सरेराह उसे रोक लिया। हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। शादी के लिए दबाव बनाया। धमकी दी कि अगर शादी नहीं की तो चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा। जाते-जाते आरोपित ने कहा कि मिट्टी खनन का कार्य करता हूं। पीड़िता घर पहुंची। घरवालों को आरोपित की हरकत बताई, जिसपर पिता ने बांगरमऊ थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपित के पास है युवती ...