मेरठ, दिसम्बर 26 -- यूपी के मेरठ में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती फिल्म शोले की 'वीरू' बन गई और बिजली टावर पर जा चढ़ी। शादी न होने पर युवती ने छलांग लगाने की धमकी दी। कुछ देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवती को समझाते हुए प्रेमी को बुलाया गया। प्रेमी ने शादी का वादा किया, जिसके बाद युवती को नीचे उतारा गया। पुलिस ने काउंसिलिंग के बाद दोनों पक्ष को घर भेज दिया। दौराला के एक गांव निवासी युवती सेंटर पर सिलाई कढ़ाई सीखती है। करीब आठ माह पूर्व इंस्टाग्राम पर युवती का परिचय लावड़ निवासी युवक से हुआ था। युवक बाइक मैकेनिक है। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया और युवक ने शादी का वादा कर लिया। युवती ने दो दिन पहले प्रेम-प्रसंग की बात अपनी बहन को बताते हुए शादी कराने को कहा। युवती के परिजन और रिश्तेदार शादी का प्रस्ताव लेकर दो दिसंबर को युवक क...