गोरखपुर, मई 30 -- हरनही। हिन्दुस्तान संवाद। खजनी थाना क्षेत्र के रकौली गांव की 18 साल की एक युवती बुधवार की रात घरवालों के साथ पड़ोस में शादी देखने गई। वहां से लौटने के बाद भोर में करीब 3 बजे कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, रकौली गांव के निवासी रामसजन की बड़ी बेटी खुशी 18 वर्ष कक्षा 9 की छात्रा थी। 28 मई की रात में अपने माता-पिता के साथ शादी में शामिल होने गई थी। रात लगभग 12 बजे के बाद अपने घर आ गई थी। सुबह लगभग 3 बजे के बाद परिवार के लोगों को कमरे की कुंडी में साड़ी के फंदे से लटकता उसका शव मिला। बदहवास परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दो बहनों और एक भाई के बीच खुशी वह सबसे बड़ी थी। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना...