हरदोई, जुलाई 21 -- हरपालपुर। पुलिस ने दुष्कर्म सहित डीपी एक्ट में आरोपित लेखपाल को चार माह बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राजस्व विभाग ने उस पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर चार माह पूर्व अभियोग पंजीकृत कराया था। इसमें बताया था कि सवायजपुर तहसील में तैनात लेखपाल राहुल शुक्ला के साथ बेटी की शादी तय की थी। करीब चार माह पूर्व शादी के लिए उसने पांच लाख रुपये नगद दिए। 15 लाख रुपये बारात में दिए जाने की बात तय हुई। इसके बाद आरोपित लेखपाल अपनी बहन की शादी करने के बाद अपनी शादी करने की बात कहकर टरकाता रहा। इसके बाद उसने युवती के पिता से सारी संपत्ति अपने नाम बैनामा कराने की बात कही। शादी के लिए 40 लाख की मांग की। इस दौरान लेखपाल ने युवती से शारीरिक...