बस्ती, दिसम्बर 12 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र में शादी काटने की बात को लेकर मारपीट हो हुई। घटना शेखपुरा गांव में देर रात की है। छावनी पुलिस ने दोनों पक्षों का शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। थानाक्षेत्र के शेखपुरा गांव में राजकुमार के छोटे भाई की तय होने वाली शादी किसी बात को लेकर कट गई। शादी काटने की वजह गांव के एक व्यक्ति को दोषी मानकर दो पक्षों में मारपीट और गालीगलौज कर लिया। मामला छावनी थाना तक पहुंचा। थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि पारसनाथ भट्ट, राजकुमार भट्ट, सनी को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...