मेरठ, नवम्बर 29 -- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में नंगलाताशी के पास एक कॉलोनी में रहने वाले युवक ने प्रेमिका को जान से मारने के इरादे से उस पर तमंचे से गोली चला दी। युवती गोली लगने से बाल बाल बची। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। युवती के परिजनों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के बड़े भाई को हिरासत में लिया है। नंगलाताशी के पास एक कॉलोनी में आरोपी सोनू रहता है। वह मोबाइल फोन की दुकान करता है। करीब तीन साल से सोनू की युवती से दोस्ती थी। अब ‌युवती की शादी कहीं और तय हो गई। 30 नवंबर को युवती की बारात आनी है। ‌शुक्रवार को युवती के परिजन सगाई लेकर लड़के पक्ष के घर गए हुए थे। शुक्रवार को सोनू को इसका पता लगा तो वह आगबबूला हो गया। घर से तमंचा लेकर प्रेमिका की हत्या करने उसके घर पहुंच गया। आरोप है कि सोनू ने घर में घुसकर प्रेमिका पर तमंचा...