महाराजगंज, दिसम्बर 18 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र एक गांव में शादी से ठीक पहले एक 21 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि एक युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत कर जांच व कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार युवती की शादी इसी माह 29 दिसंबर को तय थी। शादी की तैयारियों के बीच युवती अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी मिथुन युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जब परिजन आरोपी के घर पहुंचे तो वहां कोई मौजूद नहीं था। पीड़ित पक्ष ने श्यामदेउरवा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि...