बस्ती, अक्टूबर 7 -- बस्ती। शादी तय होने के बाद युवती के साथ बिना सहमति के शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। आरोप उसके मंगेतर पर है, जिससे उसकी शादी तय हुई थी। जबरन शारीरिक संबंध बनाने की बात घरवालों से बताने पर शादी तोड़ने की धमकी भी दी। बाद में खुद से शादी करने से इंकार कर दिया। प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर गौर पुलिस ने रेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी गोंडा वजीरगंज थानाक्षेत्र के रहने वाले युवक अभिमन्यु के साथ तय हुई थी। आरोप है कि शादी की बात घरवालों के बीच पक्की होने के बाद गत दो जुलाई को युवक ने उसे टहलाने ले जाने की बात कही। युवक गोंडा से बस्ती आया और युवती उसके साथ टहलने चली गई। आरोप है कि इस दौरान वह उसे एक सूनसान बाग में ले गया। यहां झाड़ियों...