बदायूं, मई 29 -- मूसाझाग क्षेत्र के एक गांव से शादी तय हो चुकी युवती को बहला भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने गांव के ही युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर में युवक पर युवती को भगाने के साथ-साथ शादी में आया कीमती जेवरात और सामान लेकर जाने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि युवती और आरोपी के बीच पहले से बातचीत होती थी, जिसे लेकर कई बार आपत्ति भी जताई गई थी। 26 मई को परिजनों ने युवक को समझाकर दूर रहने के लिए कहा था, लेकिन 27/28 मई की रात युवती अचानक घर से लापता हो गई। आरोप है कि युवती शादी के लिए आया सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, लौकेट, चांदी की पायल, खड़ाऊं और अन्य गहने भी साथ ले गई। इसके अलावा 27 मई को गांव में एक व्यक्ति के सामने आरोपी ने युवती को दूसरा मोबाइल फोन भी दिलवाया था। मूसाझाग प...