संवाददाता, फरवरी 11 -- People falling ill due to food poisoning: उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव फरीदनगर में एक शिक्षक का रिश्ता तय होने की खुशी में रखी पार्टी में खाना खाने से 60 लोग फूड प्वॉयजनिंग का शिकार हो गए। सभी बीमार लोगों को गंभीर हालत में काशीपुर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बीमार कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव फरीदनगर निवासी राजपाल का बेटा विपिन कुमार सरकारी शिक्षक है। उसका रिश्ता तय होने की खुशी में सोमवार को घर पर पार्टी रखी गई थी। इसमें काफी संख्या में लोग और रिश्तेदार पहुंचे थे। बताया जाता है कि दावत में मटर पनीर खाने के बाद देखते ही देखते लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गए। इसमें लईक ठेकेदार, वीर सिंह ठेकेदार, उनके भाई अशोक कु...