संवाददाता, मई 31 -- यूपी के गोरखपुर में एक दर्दनाक हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे पर हुआ। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। वे दावत में जा रहे थे। तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि चौथे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में युवकों की मौत के बाद उनके घरों में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में कोहराम मचा है। बाइक सवार युवकों को हाइवे पर चढ़ते समय तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुआपार ग्राम सभा के गरथौली, करवनिया टोला निवासी राहुल की शादी तय हो गई थी। इसी खुशी में दोस्तों ने पार्टी मांगी तो राहुल उन्हें खाने-पीने की दुकान पर ले गया था। राहुल के साथ गांव के सुनील ...