कन्नौज, जून 23 -- यूपी के कन्नौज में एक युवक का गांव की युवती से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों चोरी-छिपे मुलाकात करते थे। एक दिन लड़की के घर वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बेटी की दूसरी जगह शादी तय कर दी। शादी तय होने के बाद प्रेमिका भी बेवफा हो गई, उसने प्रेमी से बात करनी बंद कर दी। इसके कारण प्रेमी पूरी तरह से टूट गया और बौखलाहट में अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गया। प्रेमिका को देखते ही प्रेमी के खून सवार हो गया, फिर उसने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हुआ, लेकिन कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद प्रेमी ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सौरिख क्षेत्र में सोमवार तड़के हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुठला गांव निवासी देवांशु (22) का पड़ोस के गांव सुल्तानपुर की रहने वाली दी...