गंगापार, मार्च 6 -- बेटी की शादी तय करके लौट रहे युवक को एक दर्जन आरोपियों ने गाली देते हुए पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अलीगढ़ जनपद के बिजौली थाना क्षेत्र के सिरसा गाँव निवासी प्रेम पाल सिंह ने थाने में तहरीर दी कि वह बेटी की शादी तय करके मिर्जापुर से लौट कर अलीगढ़ जा रहे थे। मांडा खास चौराहे पर लड़की के ननिहाल के राजन, मोतीलाल, राजू, शुभम्, शंभू, रघुराज, मंजू, रीना, टीना सहित एक दर्जन आरोपियों ने उसे रोककर गालियाँ देते हुए पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...