महोबा, मई 14 -- महोबा, संवाददाता। शादी टूटने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।युवक की शादी पांच मई तो होनी थी मगर लेनदेन के विवाद में शादी टूट गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मुख्यालय कोतवाली के गांव बनियातला निवासी 24 वर्षीय संदीप अहिरवार पुत्र देवीदीन उर्फ मेवालाल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। मृतक के मामा बरातपहाड़ी निवासी दयाराम ने बताया कि भांजे का विवाह मप्र के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना के गांव कटहरा में तय हुई थी। 4 मई को तिलक होने के बाद लड़की पक्ष से लेन देन को लेकर विवाद हो गया। बाद में रिश्तेदारों ने बैठकर मामला शांत करा दिया मगर लड़की पक्ष शादी के लिए तैयार न हुआ। बरात के एक दिन पूर्व शादी टूट गई। ...