कुशीनगर, जून 13 -- दुदही, हिन्दुस्तान संवाद। विशुनपुरा थान क्षेत्र के नगर पंचायत दुदही के गिदहवा स्थित मंदिर परिसर में गुरुवार की शाम लड़की लड़के में शादी टूटने को लेकर विवाद होने के साथ ही हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा देख भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर युवती को समझा बुझा कर घर भेज दिया। बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के एक गांव की युवती का बरवापट्टी थाने के लड़के से प्रेम प्रसंग की बात है। युवती का आरोप है कि शादी की झांसा देकर युवक ने शारीरिक शोषण किया। युवक ने लड़की का आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बना लिया। अब शादी से इनकार कर रहा है। युवती की शादी दूसरे जगह तय होने की जानकारी होने पर युवक अश्लील फोटो भेजने की बात कर रहा है, जिससे शादी टूटने के कगार पर है। युवती अपने घरवालों के साथ दुदही ...