बहराइच, जून 8 -- दस माह पूर्व हरदी थाने के माधवपुरवा गांव के युवक से तय हुई थी शादी रविवार को होनी थी सगाई, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया शव बहराइच, संवाददाता। शादी टूटने पर शनिवार आधी रात बाद युवती ने घर के कमरे में छत के कुंडे से दुपट्टे का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। इसकी भनक परिजनों को सुबह लगी। रविवार को युवती की सगाई की रस्म तय थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। फखरपुर थाने के केतारपुरवा गांव निवासनी वंदना(22) की दस माह पूर्व हरदी थाने के माधवपुर के युवक से शादी तय हुई थी। रविवार को उसकी सगाई की रस्म होनी थी। शादी तय होने के कुछ समय बाद वर पक्ष के यहां मां की मौत हो गई। शनिवार को वर पक्ष ने शादी नहीं करने की सूचना दी तो परिजनों के होश उड़ गए। रविवार सुबह जब लो...