नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- पर्सनल लाइफ में मुश्किल दौर के बाद स्मृति मंधाना ने अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर शिफ्ट कर दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर मंधाना ने शादी टूटने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी है। उनकी नेट्स में पसीना बहाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही। उन्होंने रविवार को संगीतकार पलाश मुछाल के साथ रिश्ता खत्म करने की घोषणा की थी। मंधाना के प्रैक्टिस शुरू करने पर लोग उनके हौसले की तारीफ कर रहे हैं। भारत को 21 दिसंबर से घर पर श्रीलंका से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद जनवरी में महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का आगाज होगा। एक यूजर ने कमेंट किया, ''पिछले 15 दिन मुश्किल रहे होंगे लेकिन मंधाना ने यह साबित कर दिया कि उनका हौसला कितना अटूट है। चैंपियंस सिर्फ तूफान में ही नहीं टिकते, वे बारिश में भी बैटिंग...