नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पहली बार महिला विश्व कप जीतने पर 'कौन बनेगा करोड़पति' का स्पेशल एपिसोड आने वाला है। उसमें भारत की बेटियों की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कामयाबी का जश्न मनाया जाएगा। इस हफ्ते उस एपिसोड की शूटिंग की गई लेकिन चैंपियन टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना उसमें नहीं पहुंचीं। मेजबान अमिताभ बच्चन ने चैंपियन टीम की कई सदस्यों का स्वागत किया। स्मृति मंधाना म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी टलने के बाद चुप्पी साधी हुई हैं और पहले से तय केबीसी शूटिंग से भी नदारद दिखीं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मंधाना ने व्यक्तिगत वजहों का जिक्र करते हुए केबीसी की शूटिंग से दरू रहीं। वह तीसरी बार कौन बनेगा करोड़पति के शो पर दिखने वाली थीं। अभी ये साफ नहीं है कि क्या केबीसी टीम मंधाना के यहां जाकर शूटिंग करेगी ...