साहिबगंज, मई 27 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र की एक किशोरी को शादी का झांसा देकर कथित रूप से अपहरण कर लेने का आरोप लगा है। हालांकि पुलिस ने ऐसी घटना पर अनभिज्ञता जाहिर की है। जानकारी के अनुसार 15 साल की स्कूली छात्रा के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर कथित रूप से अपहरण का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम किशोरी ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की। पता चला कि गांव के ही एक युवक बाइक पर बैठा कर उसे पश्चिम बंगाल की ओर ले भागा है। इधर, किशोरी के परिजनों ने जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचना दी तो कथित आरोपी के अभिभावकों को इसकी जानकारी दी। मामले को लेकर कथित आरोपी के अभिभावकों ने देर रात तक किशोरी को बरामदगी का आश्वासन किशोरी के परिजनों को दिया है। हालांकि समाचार भेजे जाने तक इस ...