चतरा, सितम्बर 19 -- झारखंड में खूनी प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। शादी को लेकर हुए झगड़े में लड़की ने अपने प्रेमी को चाकू घोंपकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। झारखंड के चतरा जिले में शादी को लेकर हुए झगड़े के बाद 24 साल की एक लड़की ने कथित तौर पर अपने प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार बताया कि लातेहार जिले के सासंग गांव का रहने वाला 34 साल का मोहम्मद मुंतजिर गुरुवार शाम चतरा के लावालोंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव में अपनी प्रेमिका शब्बू प्रवीण उर्फ ​​नूरजहां से मिलने आया था। वहां पर शादी को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान नूरजहां ने मुंतजिर को चाकू मार दिया। मुंतजिर को तुरंत इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरो...