पीलीभीत, अगस्त 15 -- पूरनपुर। प्रेम प्रसंग के चलते युवती शादी की जिद पर अडी थी और युवक इंकार कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों की जंगल में कहासुनी हुई। युवक ने मौका पाते ही युवती को नाले में फेंक दिया और इसके बाद पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी। इसका खुलासा पकडे जाने पर युवक ने पूछताछ में किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। तीन दिन पहले नेपाल सीमा पर एक एक युवती का नाले में शव पड़ा देखा गया था। शव की शिनाख्त अंदर बूंदीभूड गांव की सोनम के रूप में की गई थी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वहीं मृतका के पिता की ओर से इसमें गांव के ही संदीप के खिलाफ हत्या की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। पिता ने कहा था कि उसकी पुत्री का युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने एक सूचना पर गांव चित्तरपुर पुल के पास...