फिरोजाबाद, फरवरी 25 -- लाइनपार थाना क्षेत्र में रविवार रात हाइवे पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार चालक की मौत हो गई। जबकि उसका तहेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अपनी शादी के लिए युवती देखने गया आया था और लौटते समय हादसा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस और घायल को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां परिजन भी पहुंच गए। थाना टूंडला के नगला गोला निवासी 22 वर्षीय नवनीत पुत्र अमर सिंह दिल्ली में गेल में वाहन चालक था। शिकोहाबाद से उसकी शादी तय होनी थी। रविवार शाम को वह अपने ततेरे भाई मनोज संग बाइक से युवती को देखने के लिए गया था। रात 10.45 बजे दोनों भाई घर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान आरएस रिसोर्ट के सामने हाइवे पर शिकोहाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट ...