नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- शादी सिर्फ दो लोगों का रिश्ता नहीं बल्कि विश्वास, सम्मान और समझदारी की साझेदारी होती है। हर कपल चाहता है कि उसका रिश्ता लंबे समय तक खुशहाल और मजबूत बना रहे, लेकिन अक्सर छोटी-छोटी गलतियां रिश्ते में दरार पैदा कर देती हैं। रिलेशनशिप कोच कोमल मानती हैं कि एक सफल शादी के लिए ढेरों नियमों की नहीं, बल्कि कुछ बुनियादी सिद्धांतों की जरूरत होती है। उनके अनुसार, अगर दंपत्ति शादी के केवल दो गोल्डन रूल्स को ईमानदारी से अपनाएं, तो रिश्ते में सम्मान, भावनात्मक सुरक्षा और आपसी समझ अपने आप मजबूत हो जाती है। ये नियम ना तो जटिल हैं और ना ही असंभव, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में आसानी से अपनाए जा सकने वाले व्यवहारिक सिद्धांत हैं जो किसी भी शादी को टूटने से बचा सकते हैं।1. झगड़े हमेशा बंद दरवाजों के पीछे करें हर रिश्ते में मतभेद होना स...