कौशाम्बी, जून 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती का पड़ोसी गांव में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों के मिलने-जुलने पर पहरा लगा दिया। लेकिन दोनों शादी की जिद पर अड़े थे। परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं हुए। इससे परेशान युवक और युवती 27 जून की शाम घर छोड़कर फरार हो गए। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर युवती की मां ने पुलिस को तहरीर दिया। पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक व युवती की तलाश की जा रही है। बरामदगी के बाद युवती का बयान कराया जाएगा। बयान के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...