बांदा, जून 7 -- बांदा। संवाददाता शादी के लिए लड़के वाले युवती को देखने उसके घर आए। लड़की देखने के बाद शादी की तारीख रखी गई। लड़केवालों के जाते ही युवती ने जहर खा लिया। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल और फिर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बघंडा गांव निवासी 19 वर्षीय सुनीता पुत्री बुद्धराज ने गुरुवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। घरवालों को जानकारी हुई तो उसे सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार न होने पर घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॅाक्टरों ने हालत नाजुक बताकर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे...