नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- जब दो लोगों की तयशुदा शादी कैंसिल होती है, तो दोनों को ही बुरा लगता है। लेकिन चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यह मामला शादी टूटने की वजह से अजीब नहीं है, बल्कि लड़की द्वारा शादी कैंसिल होने के पहले मंगेतर को गले लगाने के पैसे मांगने की वजह से है। लड़की का कहना है कि अब ,जबकि शादी कैंसिल हो गई है, तो उसने लड़के को जो गले लगाया था उसका पैसा मिलना चाहिए। लड़की ने इसके लिए करीब 4200 डॉलर की मांग की है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सगाई के दौरान महिला को करीब 28,000 अमेरिकी डॉलर के गिफ्ट मिले थे, जब सगाई के टूटने की नौबत आ गई तो वह उन्हें वापस करने के लिए तैयार हो गई। लेकिन उसने गले लगाने के लिए मिले करीब 4200 डॉलर वापस करने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक हेनान प्रांत के पिंगडिंगशान का ...