वाराणसी, मई 17 -- चौबेपुर (वाराणसी), संवाद। अमौली (चौबेपुर) गांव में गुरुवार देर रात करीब 1 बजे राजू पाल ने 26 वर्षीय पत्नी आरती पाल के सिर पर लाठी से वारकर हत्या कर दी। दोनों की बीते 9 मई को ही शादी हुई थी। राजू पाल की यह तीसरी शादी थी। चौबेपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए राजू पाल को गिरफ्तार कर लिया है। मूल रूप से सारनाथ के सिंहपुर के रहनेवाले राजू पाल के पिता कतवारू पाल ने 11 साल पहले अमौली में दो बीघा जमीन खरीदी थी। तब से राजू और उसके भाई अपने-अपने परिवार के साथ यहीं रहते हैं। राजू की झोपड़ी अलग है, वह सारनाथ में अस्थाई दुकान लगाकर खाद्य सामग्रियां बेचता है। राजू की दो शादियां पहले ही हुई थीं। अदलहाट (मिर्जापुर) निवासी पहली पत्नी शादी के एक साल बाद ही छोड़कर चली गई। दूसरी शादी गाजीपुर के लंका की युवती से हुई, जो 15 दिन बाद छोड़कर मा...