लखीमपुरखीरी, जून 2 -- जंगबहादुरगंज, संवाददाता। पसगवां थाना क्षेत्र में शादी के महज 5 दिन पहले सड़क हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। हादसे के समय वह घर से बाइक पर सवार होकर बाजार गया था। युवक की शादी 5 जून को होनी थी। जबकि तिलक तीन जून को था। घर पर मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। हादसे ने पूरे परिवार को झझकोर कर रख दिया है। अभी तक जिस घर में खुशियों की आमद हुई थी, वहां से रोने और चिल्लाने की आवाजे आ रही है। पसगवां थाना क्षेत्र के गांव पनई निवासी इंद्रपाल का 22 वर्षीय बेटा ध्यानू पाल की शादी तय हो गई थी। उसकी बारात 5 जून को जानी थी। तिलक तीन जून को था। घर में शादी की तैयारियां तेजी से चल रही थी। मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया था। घर का हर व्यक्ति शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। ध्यानू भी शनिवार को बाइक से बाजार गया था। ब...