संवाददाता, जून 7 -- यूपी में कानपुर के बिठूर में शादी के महज 35 दिन बाद इलेक्ट्रीशियन की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घर में मौत की सूचना पहुंची तो कोहराम मच गया। घटना मंधना-बैराज मार्ग स्थित एटरनिटी होटल में हुई। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद आक्रोश शांत हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्नाव के तेजपुर गांव निवासी किसान पप्पू राजपूत के 30 वर्षीय बेटे करन की शादी दो मई को परियर के कुदारी गांव की सोनिया के साथ हुई थी। करन इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। बताया जा रहा है कि पिछले पांच महीने से वह मंधना-बैराज मार्ग स्थित एटरनिटी होटल में इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहा था। शुक्रवार दोपहर को वह होटल के बाहरी हिस्से की दीवार पर रस्सी से बनाई गई लिफ्ट के सहारे 11...